छतरपुर। दो दिन पहले शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सटई रोड पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक वाल्मीकि चौबे ने बताया कि गत 29 नवंबर को सटई रोड के एक मकान में सचिन पुत्र रणवीर यादव उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 1 कस्बा हरपालपुर ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी को गिरफ्तारी हेतु गठित टीम ने उसे पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के महोबा जिले से गिरफ्तार किया और रविवार को उसे जेल भेज दिया गया है।