छतरपुर। बुंदेलखंड अंचल की बालिकाओं का कबड्डी जैसे खेल में हुनर दिखाना, इस बात का प्रतीक है कि अब बुंदेलखंड विकसित हो रहा है। यह बात दमोह सांसद राहुल लोधी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकस्वाहा में आवाज जनकल्याण समिति और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही। उन्होंने आयोजन समिति द्वारा खेल आधारित सशक्तिकरण के प्रयासों सहित उक्त आयोजन की सराहना की।
कबड्डी प्रतियोगिता फाइनल मैच जैतूपुरा एवं बीरमपुरा के बीच हुआ, जिसमें जैतूपुरा ने बाजी मारी| सांसद ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया| प्लेयर ऑफ द मैच स्नेहा परिहार, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मालती सौर, बेस्ट रेडर खुशबु नामदेव तथा बेस्ट डिफेंडर उर्मिला सौर रहीं। मुकाबलों के दौरान रेफरी के रूप में भूपेन्द्र सेन एवं भूपेन्द्र परिहार मौजूद रहे| इस अवसर पर सांसद ने बाल संरक्षण पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण बहुत आवश्यक है, क्योंकि निरंतर बाल अपराध बढ़ रहे हैं। खासकर महिलाओं और बच्चियों को संरक्षण की अधिक आवश्यकता है। उन्होंने इस अवसर आग़ाज़ इन्टर्न के रूप में काम कर रहे हैं प्रथम बिल्थरे और प्रतीक्षा यादव की पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया| इस मौके पर आवाज संस्था के विकासखंड समन्वयक कप्तान परमार, पीएलएफ सपना बंजारा और अनूप लोधी, राज्य समन्वयक मेघा छारी, मंडल अध्यक्ष संदीप खरे के साथ-साथ प्रीती और राजकुमार विशेष रूप से मौजूद थे|