खजुराहो। सांसद वी.डी. शर्मा द्वारा रविवार को खजुराहो के वार्ड नं 9 पुरानी बस्ती में स्थित संजीवनी क्लिनिक का दीपप्रज्जवल और फीता काटकर लोकार्पण किया गया। सांसद श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा पूर्ण विश्वास है कि खजुराहो के नागरिकों को संजीवनी क्लिनिक की स्थापना से स्थानीय स्तर पर बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएँ सुलभ होंगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार वार्ड एवं मोहल्ला स्तर पर नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक राजनगर अरविंद पटेरिया, नगरपरिषद खजुराहो अध्यक्ष अरुण अवस्थी, मुकेश सिंह, चन्द्रभान गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एसडीएम राजनगर प्रखर सिंह, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
सांसद वीडी शर्मा खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह के कंदरिया महादेव मंदिर में आयोजित प्रधानमंत्री के 113वें मन की बात कार्यक्रम में भी शामिल हुए। स्पेन के विदेशी पर्यटकों ने भी यहां प्रधानमंत्री मोदी के मन कि बात सुनी और इस कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया, नगर परिषद अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ पप्पू अवस्थी, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष, सभी मंडल अध्यक्ष, भाजपा नेता, खजुराहो के नागरिक, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, गाइड और स्थानीय प्रशासन सहित आम जन शामिल थे।
समय सागर महाराज से लिया आशीर्वाद
रविवार को खजुराहो के जैन मंदिर पहुंचे सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया के साथ आचार्य समय सागर महाराज का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में संचालित चातुर्मास के धार्मिक आयोजनों में भी सहभागिता की। वहीं शिल्पी जैन सूर्या ने सांसद श्री शर्मा को रक्षासूत्र बांधा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खजुराहो क्षेत्र का जो विकास वीडी शर्मा द्वारा किया जा रहा है, उसके लिए वे समाज की ओर से उन्हें धन्यवाद स्वरूप रक्षासूत्र बांध रहीं हैं। साथ ही उन्होंने राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया को भी रक्षासूत्र बांधा। इस दौरान खजुराहो नगर परिषद के अध्यक्ष रुण कुमार उर्फ पप्पू अवस्थी भी मौजूद रहे।