गरीब के मकान को हथियाने कि फिराक में है दबंग

छतरपुर। जिले के पिपट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लखनगुवां का एक गरीब परिवार 50 वर्षों से जिस भूमि पर मकान बनाकर रहता आ रहा है, उस मकान को गांव का एक दबंग व्यक्ति हथियाने की फिराक में है। दबंगे से परेशान परिवार ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को अपनी परेशानी बताकर न्याय की गुहार लगाई है।
लखनगुवां निवासी दुर्गा प्रसाद अहिरवार ने बताया कि गांव के दबंग आकाश पुत्र मईयादीन दुबे उसके मकान पर कब्जा करने की फिराक में है। पिछले दिनों जब दुर्गा प्रसाद अपने मकान में निर्माण कार्य करवा रहा था तब आकाश ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। दुर्गा प्रसाद के मुताबिक वह अपने दादा के जमाने से उक्त जमीन पर रहता आ रहा है और मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। आकाश दुबे जबरन उसके मकान पर कब्जा करना चाहता है, जिसके चलते वह अलग-अलग तरीकों से उसे परेशान कर रहा है।