बदमाशों ने चालक पर अड़ाया कट्टा, बस में की तोडफ़ोड़
नौगांव। थाना क्षेत्र के दौरिया गांव के पास झांसी-खजुराहो फोरलेन पर गुरुवार देर रात करीब 10:45 बजे एक सनसनीखेज वारदात ने यात्रियों में दहशत फैला दी। बताया गया है कि पन्ना जिले के अमानगंज से गुरुग्राम जा रही एक यात्री बस पर 5-6 अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने चंबल स्टाइल में हमला कर फायरिंग की और बस में जमकर तोडफ़ोड़ की। घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बछिया नाला के समीप हुई इस वारदात में कार और बाइक सवार बदमाशों ने बस को बीच सड़क में रोक लिया। ग्वालियर निवासी चालक विनोद सिंह गौर ने बताया, जैसे ही मैंने बस रोकी, आधा दर्जन बदमाशों ने बस को चारों ओर घेर लिया। एक ने ड्राइवर सीट पर कट्टा अड़ा दिया। जान बचाने के लिए मैं सवारियों के बीच भागा। बदमाशों ने चालक के सीट छोड़ते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिससे बस का सामने का कांच चकनाचूर हो गया और कुछ खिड़कियों के कांच भी टूट गए। इसके बाद बदमाश बस में चढ़े और अंदर उत्पात मचाया। महिला, बुजुर्ग और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बदमाश दहशत फैलाकर मौके से फरार हो गए। चालक ने हिम्मत जुटाकर बस को आगे बढ़ाया और यात्रियों ने फोरलेन हेल्पलाइन व पुलिस को सूचना दी। नौगांव एसडीओपी अमित मेश्राम, थाना प्रभारी सतीश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीओपी अमित मेश्राम ने का कहना है कि यह सुनियोजित हमला प्रतीत होता है। बदमाशों की गतिविधियां सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई हैं। उनकी पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी होगी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और पचवारा टोल प्लाजा के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।