छतरपुर। पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार से संबंधित आरोपी, वांछित अपराधी, स्थाई वारंटी, एवं जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर पाए जाने वाले जिला बदर आरोपियों की गिरफ्तारी तथा निगरानी, गुंडा बदमाश, आदतन अपराधियों ,संदिग्ध व्यक्तियों की निरंतर निगरानी हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में 18 अप्रैल 24 को रोड पेट्रोलिंग के दौरान थाना कोतवाली पुलिस को टौरिया मोहल्ला में युवक के अवैध हथियार अद्धी लेकर दहशत फैलाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही  थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर ने पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजकर घेराबंदी कर आरोपी को अवैध 12 बोर की देशी अद्दी सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम मुनू उर्फ कृष्णा कोरी उम्र 45 वर्ष निवासी टौरिया मोहल्ला बताया। उक्त अपराधी एक आदतन अपराधी है जिस पर पूर्व में कई प्रकरण दर्ज हैं और इसके विरुद्ध बाउंड ओवर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई थी। बाउंड ओवर की निर्धारित अवधि में निर्धारित शर्तों का उल्लंघन करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 122 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत बाउंड डाउन की कार्यवाही भी की गई थी। आरोपी का यह कृत्य आयुध अधिनियम के तहत दंडनीय होने से 12 बोर बंदूक 1 जिंदा कारतूस जप्त कर थाना लवकुशनगर में अभियुक्त के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उसे जेल भेजा गया है।