छतरपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा नशाखोरों और नशीले पदार्थों का विक्रय करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक आदतन अपराधी को नशीली दवाओं के साथ पकड़ा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पर अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ और मारपीट के 3 अपराध पहले से दर्ज हैं। इस मामले में उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि रविवार की रात को रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान नारायणपुरा रोड महाराजा गार्डन के पास एक युवक द्वारा नशीली सामग्री बेचने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना की तस्दीक करने के लिए पुलिस टीम संबंधी स्थान पर पहुंची एक संदेही युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई। संदेही के पास मिली थैली में 20 नग कोडीन फास्फेट & ट्राई प्रोलीडीन हाइड्रोक्लोराइड सीरप और 50 नग आरनाइट-10 टैबलेट मिली, जो कि युवाओं द्वारा नशे के लिए प्रयोग की जाती हैं। पुलिस टीम ने तत्काल संदेही को हिरासत में लेकर उक्त सामग्री को जप्त किया। पूछताछ में संदेही ने अपना नाम भूपेंद्र राय बताया, जिसके विरुद्ध अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ और मारपीट के 3 अपराध पहले से दर्ज हैं। ताजा मामले में भूपेन्द्र के विरुद्ध धारा स्वापक औषधि और मन प्रभावित पदार्थ अधिनियम तथा मध्य प्रदेश ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी के अलावा उपनिरीक्षक टोप्पो, एनके सोलंकी, प्रधान आरक्षक अजय गुप्ता, राजेश अहिरवार, राजेश पाठक, आरक्षक भूपेंद्र, कपिल घोष, अभिषेक सिंह, उमेश अग्निहोत्री और सौरभ तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।