छतरपुर। बिजावर नगर के खटक्याना मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय वृद्ध के ऊपर मोहल्ले के ही एक व्यक्ति द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि कुछ दिन पहले आरोपी का झगड़ा वृद्ध के पुत्र के साथ हुआ था और इसी रंजिश के चलते आरोपी ने वृद्ध पर हमला किया है। वृद्ध को बचाने का प्रयास करने के दौरान उसका एक रिश्तेदार भी घायल हुआ है। दोनों घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।
बिजावर के खटक्याना मोहल्ला निवासी बिहारी लाल अहिरवार ने बताया कि कुछ वह अपने भाई भगवानदास के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। उसके साथ मोहल्ले का लक्ष्मण उर्फ हल्ले अहिरवार भी रहता है। कुछ दिन पहले दिल्ली में लक्ष्मण और भगवानदास के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद लक्ष्मण बिजावर आ गया। गत 1 सितंबर को उसके पिता सुर्रा अहिरवार उम्र 70 वर्ष शाम करीब 7 बजे अपने घर में खाना खा रहे थे तभी शराब के नशे में धुत लक्ष्मण उनके पास पहुंचा और दिल्ली में हुए विवाद का बदला लेने की गरज से सुर्रा अहिरवार के ऊपर हमला कर दिया। लक्ष्मण ने धारदार हथियार से हमला किया था, जो सुर्रा के सिर में लगा। बीच-बचाव कर रहे सुर्रा के रिश्तेदार रामदयाल अहिरवार को भी चोटें आईं। बिहारी लाल के मुताबिक घटना के वक्त वह दिल्ली में था, उसके पिता ने रिश्तेदार के साथ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 333, 296, 118(1), 351(3) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया था, लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।