ड्यूटी पर जा रहे प्रधान आरक्षक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
छतरपुर। जिले के मातगुवां थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की ड्यूटी पर जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर सामने आई है। बताया गया है कि मृतक प्रधान आरक्षक बाईक से ड्यूटी करने जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना के बाद प्रधान आरक्षक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि बताया कि प्रधान आरक्षक भानु प्रताप मातगुवां थाने में पदस्थ थे। बीती रात ड्यूटी पर जाने के दौरान मातगुवां थाना क्षेत्र के ग्राम रगौली के पास अज्ञात वाहन से हुई सड़क दुर्घटना में भानुप्रताप बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद भानु प्रताप को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हृदयविदारक घटना की खबर मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक मूलत: टीकमगढ़ जिले के बलदेवगढ़ क्षेत्र में स्थित ग्राम लड़वाई का रहने वाला था।