छतरपुर। म.प्र. शासन के निर्देशानुसार छतरपुर जिले में दस्तक अभियान शुरू हुआ। यह अभियान 27 अगस्त तक चलाया जाएगा। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने स्वास्थ्य विभाग को दस्तक अभियान को प्रभावी बनाने के लिये निर्देश दिए हैं। अभियान में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के मैदान स्तरीय अमला भी घर-घर जाकर 6 माह से 5 वर्ष उम्र के बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और जरुरत अनुसार उपचार किया जा रहा है। दल बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये घर-घर जाकर कार्यवाही कर रहे है।
इस अभियान में गर्भवती महिलाओं में स्तनपान संबंधित भ्रांतियों को दूर करने, 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए का घोल पिलाने, समुचित बाल आहार की समझाइस, बच्चों में डिजीटल हिमोग्लोबिनोमीटर के माध्यम से एनीमिया की स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, बच्चों में दिखाई देनी वाली जन्मजात विकृतियों तथा कुपोषण की पहचान करने, बच्चों का टीकाकरण, दस्त रोग नियंत्रण हेतु ओआरएस पैकेट का वितरण करने, निमोनिया रोग से पीडि़त बच्चों के इलाज का प्रबंध करने और एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त करने और उनके फॉलोअप करने की कार्यवाही शुरू हुई।