ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत, चार लोग जख्मी
छतरपुर। छतरपुर से पटेरा जा रहे ताम्रकार परिवार को सामने से आ रहे सिलेण्डर से लदे ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार में सवार ड्राईवर सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार तमरयाई मोहल्ला में रहने वाले पूर्व नपाध्यक्ष रामबाबू ताम्रकार की पत्नि माया ताम्रकार 62 वर्ष, पुत्र आकाश ताम्रकार 36, नाती अरभ उम्र 5 वर्ष एवं ड्राईवर अजय खटीक 32 वर्ष शनिवार की सुबह करीब 9 बजे घर से निकले थे। शहर के निकलते ही सागर रोड के ग्राम चौका के समीप साढ़े 9 बजे सामने से आ रहे सिलेण्डर से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। आमने-सामने की भिड़ंत में कार में सवार चारों लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही परिवार सहित अन्य लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए।