जटाशंकर में हुई जोरदार बारिश, जलमग्न हुआ मंदिर

छतरपुर। शिवधाम जटाशंकर में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश ने मंदिर परिसर को जलमग्न कर दिया। बारिश का पानी सीधे मंदिर में प्रवेश कर भगवान भोलेनाथ का प्राकृतिक जलाभिषेक करता रहा, जिसे देख श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक बारिश का लुत्फ उठाया। वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय के समीप उर्मिल नदी के रिपटा पर पानी आने से आवागमन बाधित रहा, जिससे श्रद्धालु सिद्ध क्षेत्र कूडऩताल धाम नहीं पहुंच सके।
उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड के केदारनाथ के नाम से प्रसिद्ध जटाशंकर धाम, जो पहाडिय़ों के बीच अपने प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है, मंगलवार को जोरदार बारिश का गवाह बना। मूसलाधार बारिश के कारण मंदिर की सीढिय़ों पर झरने की तरह पानी बहने लगा और परिसर जलमग्न हो गया। बारिश का पानी मंदिर के अंदर भगवान शिव के ऊपर गिरा, जिसे श्रद्धालुओं ने प्राकृतिक जलाभिषेक के रूप में देखा। मौजूद भक्तों ने इस अद्भुत दृश्य का आनंद लिया और कई ने इसे कैमरे में कैद किया। बारिश ने जटाशंकर धाम के प्राकृतिक सौंदर्य को और भी मनमोहक बना दिया। दूसरी ओर, छतरपुर और देरी के बीच बहने वाली उर्मिल नदी के रिपटा पर तेज बहाव के साथ करीब डेढ़ फीट पानी होने से आवागमन रुक गया। मंगलवार होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिद्ध क्षेत्र कूडऩताल धाम जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन बारिश और तेज बहाव के कारण वे वहां नहीं पहुंच सके। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।