छतरपुर। गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की संक्षेप में जानकारी दी गई और योजनाओं की प्रगति, चुनौतियों एवं आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में सदस्यों को अवगत कराया गया। बैठक में विकास योजनाओं के तहत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा हुई तथा कार्यों का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। साथ ही लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई के प्रस्ताव तैयार किए गए।
बैठक में जल जीवन मिशन, ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था, मनरेगा योजना के क्रियान्वययन, अमृत सरोवर के प्रगतिरत कार्यों, लेबर बजट, प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार वितरण, नवीन स्वीकृत आंगनवाड़ी भवन जैसे बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान जिले की विभिन्न पंचायतों में पार्क, समाज भवन, पुलिया, नाली, तालाब घाट निर्माण, स्कूल की बाउंड्री जैसे कार्य स्वीकृत किए गए। इसके अलावा ग्राम पंचायत पिपराकला, मवई, सतपारा, नादौता और सूरजपुरा पर लाखों रुपए की रिकवरी भी निकली है जिसकी जांच के बाद वसूली की जाएगी। बड़ामलहरा क्षेत्र में वर्ष 2023 से संबल योजना के 85 प्रकरण लंबित हैं, जिसके प्रभारी सुरेश अहिरवार पर कार्रवाई के आदेश दिए गए। वहीं गौरिहार के बीसीएम जीतेंद्र अरजरिया द्वारा अनियमितताएं किए जाने के कारण उन्हें पद से हटाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, सांसद प्रतिनिधि शशिकांत अग्निहोत्री सहित सभी सदस्यगण मौजूद रहे।