छतरपुर। शहर की सिंचाई कॉलोनी में करीब 7 करोड़ की लागत से हाईटेक सेंट्रल लाइब्रेरी बनाई जा रही है, जो लगभग तैयार हो चुकी है और जल्द ही इसका लोकार्पण होगा। गुरुवार की शाम को कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने लाइब्रेरी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस हाईटेक सेंट्रल लाइब्रेरी में सीनियर लाइब्रेरी कक्ष, जूनियर लाइब्रेरी कक्ष, एडमिनिस्ट्रेशन रूम, मीटिंग रूम, एंट्री प्वाइंट के अलावा पार्क, सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर जैसी अन्य सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं रहेंगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के साथ-साथ अन्य छात्र-छात्राओं की डिमांड के अनुसार लाइब्रेरी में कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। हाईटेक सेंट्रल लाइब्रेरी शुरु होने से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को अध्ययन में काफी लाभ मिलेगा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जैसवाल ने निर्माण मटेरियल की गुणवत्ता जांचकर छत पर सीलिंग एवं पेंटिंग कराने के निर्देश दिए, साथ ही अच्छी क्वालिटी के अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए कहा।