तिलक लगाकर दी हिन्दू नववर्ष के शुभारंभ की शुभकामनाएं

छतरपुर। विक्रम संवत् 2082 वर्ष प्रतिपदा (भारतीय नव वर्ष) के उपलक्ष में रविवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली द्वारा संचालित महाकौशल प्रांत के मार्गदर्शन सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंचाई कॉलोनी प्रबंधन ने शहर के डाकखाना, पन्ना नाका सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर आम जनमानस को शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि प्राचार्य कृष्णकांत खरे के नेतृत्व में विद्यालय के स्टाफ द्वारा लोगों को तिलक लगाकर हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि आज से भारतवासियों के नव वर्ष का शुभारंभ हुआ है, इस नए वर्ष पर विद्यालय परिवार द्वारा सबके लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना ईश्वर से की गई है।