होटल के सिलेण्डर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

बमीठा। थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रनगर में शुक्रवार की दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चंद्रनगर के बस स्टैंड पर स्थित यादव ढाबा की रसोई के गैस सिलेण्डर ने आग पकड़ ली। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए सिलेण्डर पर बालू डालकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था अन्यथा बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।