नेशनल लोक अदालत में सैकड़ों मामलों का हुआ निराकरण

छतरपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के मार्गदर्शन में शनिवार को छतरपुर जिला न्यायालय सहित संपूर्ण जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में सिविल, क्रिमिनल, विद्युत विभाग, नगर पालिका, बैंक, वित्तीय संस्थानों, ऋण और दूरसंचार विभाग से जुड़े प्रीलिटिगेशन व लंबित मामलों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निराकरण हुआ।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस लोक अदालत के लिए जिला न्यायालय छतरपुर सहित तहसील न्यायालयों नौगांव, बिजावर, लवकुशनगर, राजनगर और बड़ामलहरा में कुल 28 खंडपीठों का गठन किया गया था। इसमें जिला न्यायालय मुख्यालय में 10 खंडपीठ और तहसील स्तर पर 18 खंडपीठों ने कार्य किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि लोक अदालत में बड़ी संख्या में पक्षकारों ने हिस्सा लिया और अपने लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करवाया। इस आयोजन ने आम जनता को त्वरित और सुलभ न्याय प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंदर सिंह ने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य आपसी समझौते के माध्यम से विवादों का त्वरित समाधान करना है, जिससे समय और धन दोनों की बचत होती है। उन्होंने आम जनता से भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों का लाभ उठाने की अपील की।