छतरपुर। लव प्रताप सिंह वन परिक्षेत्राधिकारी बकस्वाहा के कुशल निर्देशन में विगत रात्रि मुखबिर की सूचना के आधार पर खरगोश का अवैध शिकार कर पकाकर खाये जाने के फलस्वरूप एक अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 नवंबर की दरम्यानी रात्रि परिक्षेत्राधिकारी बकस्वाहा के निर्देशन में देवपुर के जंगल से लगे एक खेत में बने टपरे में खरगोश का अवैध शिकार कर पकाकर खाये जाने संबंधी वन अपराध कारित किये जाने की पुष्टि होने पर तुलसी रैकवार तनय कन्नी रैकवार निवासी देवपुर थाना बकस्वाहा जिला छतरपुर को गिरफ्तार कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया किया गया है।