तबादला हुआ तो वनकर्मी को आ गया अटैक
छतरपुर। पन्ना टाइगर रिजर्व मंडला में पदस्थ आकस्मिक श्रमिक को एसडीओ वन विभाग की प्रताडऩा के चलते जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया गया है। पीडि़त ने एसडीओ पर प्रताडि़त किए जाने के आरोप लगाए हैं।
जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती लिपिक अजय सक्सेना ने बताया कि वह पन्ना टाईगर रिजर्व मंडला में 14 वर्ष से आकस्मिक श्रमिक के रूप में कार्यरत है। बीते कुछ दिनों से वन विभाग में पदस्थ एसडीओ देवेन्द्र कुमार अहिरवार द्वारा नाजायज रूप से परेशान किया जा रहा है। श्री सक्सेना के मुताबिक बीते दिनों उसका ट्रांसफर बफर जोन अजयगढ़ के समीप कर दिया गया है जबकि वह कलेक्टर रेट पर कार्यरत है। पीडि़त ने आरोप लगाए कि ट्रांसफर आदेश थमाते ही एसडीओ देवेन्द्र अहिरवार ने कार्यालय में न आने की धमकी दे डाली। वहीं अजय के भांजे सत्यम सक्सेना ने कहा कि 10-12 दिनों से उसके मामा अजय सक्सेना बहुत परेशान थे। उन्होंने बताया कि विभाग में पदस्थ में एसडीओ देवेन्द्र अहिरवार द्वारा उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। बीते रोज उनकी अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई जिससे उन्हें बमीठा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां उपरांत बताया गया कि उन्हें माईनर अटैक आया है इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल छतरपुर रिफर कर दिया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।