छतरपुर। आदर्श आचार संहिता एवं विधानसभा चुनाव को लेकर छतरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे जुझारनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में संचालित अवैध कट्टा फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की गई। इस दौरान दो कट्टे व जिंदा कारतूस और अध बने कट्टे सहित कट्टे बनाने की भारी मात्रा में सामग्री जप्त की गई है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।
वहीं इस घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि यह लोगों को कट्टा सप्लाई करते हैं, इसका उपयोग यह लोग अपराध में करते हैं। छत्तीसगढ़ हो या उत्तर प्रदेश का एरिया या फिर मध्य प्रदेश की सीमा और यह भी पता कर रहे हैं कि आरोपी ने अभी तक किन-किन लोगों को कट्टा सप्लाई किया है। उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संभावना जताई कि चुनाव के साथ-साथ अन्य अपराधों के लिए भी यह कट्टा उपयोग में लाए जाते हैं। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।