रेत का अवैध परिवहन कर रहे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त

छतरपुर। गुरुवार को जिला मुख्यालय के दो स्थानों से एसडीएम और तहसीलदार ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त किए हैं। पंचनामा कार्रवाई के बाद जप्त वाहनों को सिविल लाइन थाना के हवाले किया गया है।
राजस्व निरीक्षक अखिलेश बबेले ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अधिकारियों को लगातार रेत का अवैध परिवहन किए जाने संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। उक्त शिकायतों को संज्ञान में लेकर गुरुवार को एसडीएम अखिल राठौर और तहसीलदार संदीप तिवारी ने शहर के सटई रोड और पठापुर रोड पर दबिश दी। सटई रोड पर रेत का परिवहन करते मिले 5 ट्रैक्टरों को रोककर, चालकों से दस्तावेज में मांगे गए जो कि उनके पास नहीं मिले। इसके बाद अधिकारियों ने सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर सिविल लाइन थाना में रखवाया। कार्रवाई के दौरान आरआई देवेन्द्र पटैरिया, पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। जो वाहन जप्त किए गए हैं उनमें अरुण प्रताप सिंह के दो तथा रमाशंकर शुक्ला, देवेन्द्र मिश्रा और रूपकिशोर मिश्रा का एक-एक वाहन शामिल है।