शराब का अवैध धंधा करने वालों ने शराब कंपनी के कर्मचारी को पीटा
छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में निवारी बस स्टैंड पर मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे शराब कंपनी के कर्मचारी की कार रोककर करीब आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल-100 पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों में मारपीट होती रही, बाद में पुलिस के सामने ही फायरिंग करते हुए आरोपी मौके से भाग निकले। बताया गया है कि हमला करने वाले लोग निवारी इलाके में शराब का अवैध कारोबार करते हैं, जिसके चलते यह पूरा विवाद हुआ है। घटना के बाद शराब कंपनी के पीडि़त कर्मचारी ने आरोपियों पर लूट के भी आरोप लगाए हैं।
गढ़ीमलहरा की शराब दुकान के कर्मचारी शिवम पाल ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे वह गढ़ीमलहरा से 1 लाख 90 हजार रुपए लेकर निवारी की शराब दुकान पर आ रहा था तभी निवारी के बस स्टैंड पर धीरेंद्र राजा और छोटू राजा ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे रोक लिया। जैसे ही शिवम ने कार रोकी, उक्त आरोपियों ने उसे बाहर निकालकर गाली-गलौज करते हुए पीटना शुरु कर दिया, साथ ही उसके पास मौजूद 1 लाख 90 हजार रुपए छीन लिए। करीब 20 मिनिट तक मारपीट का सिलसिला चला, तथा इस बीच आरोपियों ने दो हवाई फायर भी किए। इसके बाद डायल-100 वाहन मौके पर पहुंचा लेकिन आरोपी तब भी नहीं रुके, पुलिस के सामने भी काफी देर तक मारपीट होती रही। बाद में एक और हवाई फायर हुआ और इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पूरे घटनाक्रम का मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि निवारी बस स्टैंड पर शराब कंपनी के कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी और पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। जानकारी एकत्रित कर मामले की विवेचना की जा रही है।