करीब दो दर्जन मामलों में पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया इनाम
छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने शनिवार को 23 से अधिक स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी और लापता अथवा अपहृत बालग-बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए इनाम घोषित किया है। पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी ने थाना लवकुशनगर में दर्ज चोरी के प्रकरण में अज्ञात आरोपी पर 10 हजार, हत्या के प्रयास के प्रकरण में आरोपी पप्पू उर्फ कृष्णकांत गर्ग निवासी ग्राम मुड़ेरी पर 5 हजार, अवैध वसूली, मारपीट के प्रकरण में आरोपी अंचल चौरसिया निवासी महाराजपुर एवं पुट्टी रावत निवासी ग्राम पीरा पर 3 हजार का इनाम घोषित किया है। इसी तरह थाना नौगांव में दर्ज गौवंश प्रतिषेध अधिनियम पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में फरार आरोपी उडु उर्फ शहजाद, राजा मामू पिता हुसैन खान, कल्ला अली पिता सैयद निवासी सारंगपुर जिला राजगढ़ पर 10 हजार, थाना जुझारनगर में दर्ज हत्या के प्रयास एवं एससी-एसटी के आरोपी दिलीप सिंह, अरविंद सिंह, यशपाल सिंह निवासी ग्राम ज्योराहा पर 7 हजार, थाना गढ़ीमलहरा में दर्ज अपराधी के आरोपी हिपेन्द्र सिंह एवं दीपेंद्र सिंह निवासी ग्राम निवारी पर 5 हजार, थाना बमीठा में दर्ज छेड़छाड़ के अपराध में फरार आरोपी वरदान घोष पिता विजय निवासी ग्राम गढ़ा पर 3 हजार एवं अवैध वसूली तथा मारपीट के प्रकरण में फरार आरोपी अमित वाल्मीकि पिता रज्जू निवासी बख्तरी थाना कोतवाली जिला पन्ना पर 3 हजार का इनाम घोषित किया है। सिविल लाइन थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के अपराध में फरार आरोपी शिवम सेन पिता राजकुमार निवासी ग्राम कदारी एवं अमित दुबे पिता जवाहर दुबे निवासी ग्राम गठेवरा पर 5 हजार, थाना ओरछा रोड में दर्ज रास्ता रोककर मारपीट और अवैध वसूली प्रकरण के 7 अज्ञात आरोपियों पर 5 हजार का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा जिले के जुझारनगर, प्रकाश बम्होरी, गढ़ीमलहरा, सटई, गोयरा, भगवां, ओरछा रोड, मातगुवां और लवकुशनगर थाना क्षेत्र से गुम अथवा अपहृत लोगों की दस्तयाबी हेतु तीन-तीन हज़ार के इनाम की घोषणा की गई है। लंबित स्थाई वारंटी जो माह दिसंबर 2012 से पूर्व के हैं उन पर 7000, वर्ष 2013 से 2017 तक के 5000, वर्ष 2018 से वर्ष 2023 तक 2000 एवं 1 जनवरी 2024 से जारी स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु 1000 के इनाम की घोषणा की गई है।
इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
हाल ही में थाना अलीपुरा में चोरी के तीन प्रकरणों में फरार 7 हजार के इनामी आरोपी उत्तम राजपूत पिता रामकृपाल निवासी मझगवां राठ जिला हमीरपुर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है। इसी तरह थाना लवकुशनगर पुलिस ने पांच-पांच हज़ार के इनामी आरोपी कल्लू खटीक एवं मुकेश रजक को गिरफ्तार किया गया है। जुझारनगर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो लोगों की दस्तयाबी की है, जिन पर तीन-तीन हजार का इनाम घोषित था।