बारिश से आपात स्थिति में फंसे होने पर 1079 पर कॉल करें: कलेक्टर
छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष छतरपुर में टीएल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे सहित एसडीएम, सीएमओ और जनपद सीईओ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने जिला होम गार्ड कमाण्डेंट को निर्देशित किया कि बाढ़ से बचाव के सभी प्रबंध पुख्ता रखें। साथ ही पुल-पुलियों रपटा आदि पर पानी होने से बैरिकेडिंग, साइन बोर्ड लगाएं। उन्होंने बाढ़ में फंसे व्यक्ति को बचाने के लिए एवं बचाव दल के पास जानकारी पहुंचाने के लिए टोल फ्री नम्बर 1079 का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर से पानी से बचाव किट और लाइटिंग लाइफ जैकेट तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत स्तर पर भी बचाव सामग्री तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा नदी, पुल-पुलियों के पास नहीं जाएं और पानी होने पर पार न करें, इस आशय की ग्रामों में मुनादी कराएं। कलेक्टर ने संपर्क ग्रुपों में स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जोडऩे के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सीएमओ और जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि 15 अगस्त तक सभी पात्र व्यक्तियों के कैंप लगाकर मिशन मोड में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि सचिव, जीआरएस एवं सीएससी केन्द्र पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा लें। कलेक्टर ने सभी के समग्र आईडी से भू-रिकॉर्ड को लिंक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरी जाए।
कलेक्टर ने फर्जी डॉक्टरों एवं झाडफ़ूक करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अध्यापकों को निर्धारित समय पर स्कूलों में पहुंचने के निर्देश दिए। साथ ही डीईओ और डीपीसी को आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण एमडीएम के तहत पोषण युक्त कलर युक्त रोटी बच्चों को खिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएमओ को निर्देश दिए कि सामुदायिक शौचालय नि:शुल्क संचालित है किसी भी व्यक्ति से कोई भी शुल्क न लिया जाए।
कलेक्टर ने टीएल प्रकरणों एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समय से निराकरण करने के निर्देश देेते हुए कहा की नॉन अटैण्ड करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करें।