अंतर्राज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रहीं करीब आधा सैकड़ा टीमें
छतरपुर। जिले में अक्सर खेल से जुड़े अनूठे आयोजन होते रहते हैं, उसी क्रम में शहर के शताब्दी हॉल में युवा समाजसेवी विक्की यादव द्वारा दिवंगत भाजपा नेता स्व. महेन्द्र शर्मा की स्मृति में सरकार कप का आयोजन किया जा रहा है। सरकार कप का यह दूसरा सीजन है, पिछले वर्ष भी विक्की यादव ने यह आयोजन किया था लेकिन तब यह आयोजन जिला स्तरीय था, इस वर्ष उन्होंने अंतर्राज्जीय स्तर का आयोजन किया है, जिसमें छतरपुर जिले के अलावा अन्य राज्यों की करीब आधा सैकड़ा टीमें भाग ले रही हैं।
रविवार को शताब्दी हॉल में दिवंगत भाजपा नेता स्व. महेन्द्र शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती शिखा शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बॉबीराजा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव मोनू ने स्वर्गीय शर्मा की पुत्री से रिबिन कटवाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही। आयोजक विक्की यादव ने बताया कि इस वर्ष के टूर्नामेंट में छतरपुर जिले की 32 टीमों के अलावा अन्य राज्यों की 16 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी और झांसी की टीम के बीच खेला गया। उन्होंने बताया कि आज पहले दिन सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है, अन्य दिनों में प्रतिदिन एक से अधिक मुकाबले होंगे। विक्की ने बताया कि टूर्नामेंट 15 दिसंबर तक चलेगा। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 1 लाख तथा उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए का नगद पुरुस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर और मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने वाले खिलाडिय़ों के लिए टीवी, वॉशिंग मशीन जैसे अलग-अलग उपहार तय किए गए हैं। विक्की यादव ने बताया कि बाहर से आई टीमों के खिलाडिय़ों के रुकने और भोजन आदि की व्यवस्था भी आयोजन समिति द्वारा की गई है। उन्होंने जिले के खेलप्रेमियों से आयोजन में शामिल होकर खिलाडिय़ों और आयोजन समिति का उत्साह बढ़ाने की अपील की है।