छतरपुर। छतरपुर में एक तरफ जहां किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने बिना लाइसेंस खाद का भंडारण कर अवैध रूप से उसे बेचने का धंधा शुरू कर दिया है। छतरपुर के ईशानगर में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर बिना लाइसेंस के बेचे जा रहे खाद को जब्त किया है। इस मामले कार्रवाई भी की जा रही है।
जिले के ईशानगर में अवैध रूप से खाद बेचे जाने की शिकायत मिली थी। इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है। कृषि विभाग के उर्वरक अधिकारी अशोक सिंह, एसपी कारपेंटर सादो विकास खण्ड छतरपुर, प्रवीण कुमार कृषि विस्तार अधिकारी ईशानगर व पारस अग्रवाल एईओ ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि संतोष अग्रवाल निवासी ईशानगर द्वारा बिना लाइसेंस के उर्वरक भंडारण कर उसे बेचा जा रहा है। इसी शिकायत के आधार पर छापेमार कार्रवाई की गई।
इस दौरान गोदाम से यूरिया, उर्वरक, डीएपी सहित कुल 540 खेती में काम आने वाले खाद और उर्वरक जब्त किए गए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस मामले में ईशानगर पुलिस ने आरोपी संतोष अग्रवाल के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
खाद को लेकर जमकर मारा-मारी
ईशानगर में कार्यवाही को लेकर उठ रहे सवाल किसानों द्वारा चर्चा की जा रही है कि यह कार्यवाही एक छोटे व्यापारी पर की गई है लेकिन जो बड़े पैमाने पर बड़े व्यापारी अवैध रूप रूप से खाद का भंडार किए है उन पर अधिकारी कार्यवाही नहीं करते। उनसे ले देकर खाद को ब्लैक में 1800 से 2000 तक में खाद को किसान को कालाबाजारी करवाते हैं। किसानों का कहना कि ईशानगर सहित पूरे क्षेत्र में असली व नकली खाद का भंडार है लेकिन कार्यवाही सिर्फ एक पर अगर कार्यवाही को करना ही है तो समान रूप से करें।
कार्यवाही के दौरान ईशानगर में कई जगह खाद का भंडारण होने की जानकारी अधिकारियों को दी गई मगर एक छोटे व्यापारी पर ही कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान एसडीएम अखिल राठौर तहसीलदार अरविंद शर्मा,राजस्व विभाग,आर आई,पटवारी व ईशानगर पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।