छतरपुर। संकल्प समाजसेवी संस्था के द्वारा दानी स्पोट्र्स फ़ाउंडेशन और पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से चलाए जा रहे छलांग प्रोजेक्ट के तहत बच्चों की शारीरिक शिक्षा और खेलों में प्रोत्साहन हेतु शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 25 और 26 नवंबर को जिला मुख्यालय के शासकीय विद्यालय क्रमांक-1 में किया गया। कार्यशाला में छतरपुर विकासखंड के स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों ने भाग लिया। गौरतलब है कि छलांग प्रोजेक्ट स्कूल में बच्चो में शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है और स्कूलों में स्कूली शिक्षा के अलावा खेल के प्रशिक्षण से बच्चों की उपस्थिति में भी निरंतर सुधार हो रहा है।
पीरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत ईशानगर तथा बकस्वाहा बिकासखण्ड़ में 25-25 स्कूल चयनित किए गए हैं, जहां के बच्चों को शारीरिक और मानसिक तौर पर सक्षम बनाने के लिए तथा स्कूली शिक्षा के अलावा खेल में रुचि को बढ़ावा देने के लिये लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों में विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित कराए जाते हैं लेकिन बच्चों में निरंतरता बनी रही इसके लिए स्कूली शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भोपाल से आए दानी फाउंडेशन के विनय तथा छतरपुर बीआरसीसी केके अग्निहोत्री के अलावा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 के प्राचार्य एसके उपाध्याय, पीरामल फाउंडेशन की शारदा जी के अलावा प्रशिक्षक प्रोजेक्ट मैनेजर यज्ञप्रकाश सिंह, फील्ड कोऑर्डिनेटर वर्षा सक्सेना, अंकित लखेरे, फील्ड कोऑर्डिनेटर प्रद्युमन सिंह, ऋचा दुबे बकस्वाहा आदि उपस्थित रहीं।