छतरपुर। लद्दाख के 'हॉट स्प्रिंग्सÓ में 21 अक्टूबर 1959 को भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में 10 जवान अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये थे, तब से इन शहीदों और कर्तव्य निभाते हुए ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के लिए हर साल 21 अक्टूबर को 'पुलिस स्मृति दिवसÓ मनाया जाता है।
इसी उपलक्ष्य में आज पुलिस लाइन छतरपुर के शहीद पार्क में पुलिस स्मृति परेड का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा पूरे देश में शहीद हुए जवानों के नाम का वाचन कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद पुलिस स्मृति परेड में शहीदों को सलामी दी गई और फिर परेड मार्च हुई।
कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार सहित उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं वर्ष 2007 में शहीद हुए थाना नौगांव की चौकी लुगासी में पदस्थ आरक्षक जितेंद्र सिंह की धर्मपत्नी संध्या सिंह को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पुलिस लाइन परिसर स्थित पुलिस अस्पताल में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का जिला चिकित्सालय की चिकित्सीय टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और पुलिस टीम द्वारा रक्तांजलि अभियान के तहत रक्त सहायता की गई।
पुलिस स्मृति दिवस के इस कार्यक्रम में जिला प्रधान सत्र न्यायाधीश रविंदर सिंह, सीजेएम सपना भारती कतरौलिया, विधायक छतरपुर ललिता यादव, विधायक राजनगर अरविंद पटेरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, जिला कमांडेंट होमगार्ड भूपेंद्र सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा, एसडीओपी बिजावर शशांक जैन, एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे, एसडीओपी बड़ामलहरा रोहित अलावा, रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। परेड कमांडर सूबेदार प्रभा सिलावट के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं विशेष सशस्त्र बल द्वारा पुलिस स्मृति परेड की गई।