जनसुनवाई में युवक ने स्वयं पर छिड़का डीजल, मचा हड़कंप
छतरपुर। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय में चल रही जनसुनवाई के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब आवेदन देने आए एक युवक ने स्वयं के ऊपर डीजल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने गंभीर घटना होने से पहले ही युवक को पकड़ लिया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हंगामा करने वाले युवक का नाम जीतेन्द्र मिश्रा है, जो कि लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ेरी मिश्रन पुरवा का रहने वाला है। 14 अगस्त 2024 को गांव के ही कृष्णकांत गर्ग ने अपने साथी पूप्पू गर्ग, गनेश गर्ग, सत्यम तिवारी, दीपू तिवारी, बल्लू मिश्रा और रज्जू शुक्ला के साथ मिलकर जीतेन्द्र मिश्रा को पीटा था। जीतेन्द्र की शिकायत पर लवकुशनगर थाना में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 318, बीएनएस की धारा 109, 115 (2), 118(1), 191(3), 296/191(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त प्रकरण में पुलिस 29 सितंबर 2024 को आरोपी सत्यम तिवारी, दीपू तिवारी एवं रज्जू शुक्ला को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि शेष आरोपी फरारा हैं। जीतेन्द्र का आरोप है कि फरार आरोपी कृष्णकांत गर्ग सहित अन्य उसके ऊपर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं और उसे आए दिन धमकियां मिल रही हैं। जीतेन्द्र पिछले कई दिनों से पुलिस के तमाम अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए भटक रहा है लेकिन अभी तक उसकी सुनवाई नहीं हुई है। इसी नाराजगी के चलते आज उसने कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है।
पीडि़त जीतेन्द्र मिश्रा का कहना है कि 5 अक्टूबर को आरोपी कृष्णकांत गर्ग, गनेश गर्ग और बल्लू मिश्रा, लवकुशनगर जेल में पदस्थ आरक्षक श्रीकांत तिवारी और जेलर अनिल पाठक के साथ मुलाकात करने पहुंचे थे, जिसका सीसीटीवी वीडियो उसके पास है। जीतेन्द्र के मुताबिक आरोपी कृष्णकांत गर्ग के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, महिलाओं से छेड़छाड़ जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं और पूर्व में उसके ऊपर , जिला बदर की कार्रवाई भी हो चुकी है, बावजूद इसके पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है।