छतरपुर। भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना श्री कृष्णा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश, अमृत कलश यात्रा एवं स्वच्छ भारत युवा संवाद, भारत 2047 के हेतु आयोजित कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के नेतृत्व में एवं सभी स्वयंसेवकों ने भव्यता से कलश यात्रा निकाली विश्वविधालय  के कुलाधिपति ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम की उन्होंने खूब प्रशंसा की और बड़े प्रसन्न मनोभाव से स्वयंसेवकों के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए एवं छायाचित्र भी लिए। इस कलश यात्रा के मौके पर श्री कृष्णा विश्वविधालय के कुलाधिपति डॉ. बृजेंद्र सिंह गौतम  विश्वविधालय के कुलसचिव विजय सिंह, शोध प्रकोष्ठ विभाग के सलाहकार डॉ. बीएस राजपूत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी इकाई एक (पुरुष) से डॉ. महेश चंद्र अहिरवार, फार्मेसी विभाग से सह प्राध्यापक दीपेंद्र सिंह बुंदेला ,सह प्राध्यापक राममिलन विश्वकर्मा एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक आकाश गौतम एवं रजनीश रावत सहित, मानस निगम, कृष्णा, रजनीश पाण्डेय, निहारिका, अनुष्का, श्रष्टि, निर्मला, रूपांजलि, निकिता, स्नेहा, ऋतु, प्रांजल, ईशा, अनिल, विवेक, संजना सहित 50 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।