छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों के सीएमओ के साथ निकायों के कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सभी निकायों के सीएमओ एवं इंजीनियर उपस्थित रहे।
बैठक में पीएम आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, डे-एनयूएलएम योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत 2.0, कायाकल्प 2.0, मुख्यमंत्री अधोसंरचना फेज-4, एसडीएमएफ, राजस्व वसूली एवं सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन आवासों की जियो टैगिंग नहीं हुई है सीएमओ स्वयं अपनी उपस्थिति में कराएं। उन्होंने कहा माह वार जो आवास पूर्ण हो रहे उसके बाद आगामी किश्त स्थानांतरित करें। साथ ही अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जो चंदला छतरपुर के एलआईजी के बनाए गए आवासों को बेचने के लिए आवास मेला लगाएं। कलेक्टर ने पीएम स्वनिधि योजना में प्रतिदिन प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर लंबित आवेदनों के निराकरण के निर्देश देेते हुए कहा कि बैंकर्स की बैठक करें और प्रकरणों को स्वीकृत कराएं। कलेक्टर ने स्वसहायता समूह के गठन एवं बैंक लिंकेज की समीक्षा की। उन्होंने निकायों को राजस्व वसूली कम करने पर नाराजगी व्यक्त की और वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।
स्वच्छ भारत अभियान को प्रभावी बनाएं, ताकि टॉप लेबल पर आ सकें
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत सभी पैरामीटर की समीक्षा की और ओडीएफ, ओडीएफ प्लस प्लस, वॉटर सेनेटाइजेशन आदि के फीडबैक को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अभियान को प्रभावी बनाए जिससे टॉप स्तर पर आ सकें। इस दौरान निकायों में टूलकिट के संबंध में भी चर्चा की गई।
 कलेक्टर ने कहा खजुराहो नगरीय निकाय को टॉप 10 में लाने का प्रयास करें। उन्होंने डीएलएमआरसी की बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत 2.0 अंतर्गत ओएचटी बनाए जाने के टेंडर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कायाकल्प में छतरपुर शहर के नारायणपुरा रोड, मोती महल से नट पुरवा तक डामरीकरण चौड़ीकरण रोड का आरसीसी कवर्ड नाली का कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा जो भी कार्य होगें गुणवत्तायुक्त हो।
नौगांव रोड के कार्यों की विस्तृत समीक्षा हुई
मुख्यमंत्री अधोसंरचना अंतर्गत कलेक्टर ने नौगांव रोड पर डिवाईडर, रोड चौड़ीकरण कार्य, आरसीसी नाली, फुटपाथ और बस स्टैण्ड पेट्रोल पंप से ट्रांसपोर्ट नगर तक कार्य की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रतिदिन शिकायतों का कैम्प लगाते हुए संतुष्टि पूर्णक निराकरण कराएं। उन्होंने सीएमओ और तसीलदारों को संयुक्त रूप से आवारा पशुओं के लिए गौठान बनाने के लिए खसरा नंबर फाइनल करने के निर्देश देते हुए कहा कि पंचायतों के गौठानों पर निर्भर नहीं रहे निकाय अपने स्तर पर गौठान बनाएं।
पांच सीएमओ को कार्यों में कम प्रगति एवं लापरवाही पर नोटिस जारी
कलेक्टर पार्थ जैसवाल में नगरीय निकायों की समीक्षा में कार्य बेहतर नहीं होने एवं लापरवाही बरतने पर चार सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सटई सीएमओ को पीएम आवास अपूर्ण होने, गढ़ीमहलरा को पीएम स्वनिधि योजना मे कम प्रगति, रोड नाली संबंधित कार्य लंबित, राजनगर को पीएम स्वनिधि योजना में कम प्रगति, हरपालपुर को स्वच्छता पखवाड़े में गतिविधियां नही करने, जानकारी अपडेट नहीं करने एवं राजस्व वसूली कम होने और घुवारा सीएमओ को शहरी अधोसंरचना में सीसी रोड निर्माण नहीं कराने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए।