छतरपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर बॉलर कुलदीप यादव ने बागेश्वर धाम पहुंचकर बालाजी के दर्शन किए और महाराजश्री का आशीर्वाद लिया। टी-20 विश्वकप जीतने के बाद पहली बार बागेश्वर धाम पहुंचे क्रिकेटर कुलदीप यादव ने कहा कि आध्यात्मिक शक्ति से ही विजय पायी जा सकती है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आशीर्वाद दिया। गुरूपूर्णिमा महोत्सव के पांचवें दिन श्री यादव ने महाराजश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।