निजी स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार

छतरपुर। नया शिक्षण सत्र शुरु होने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जिले के निजी स्कूलों की निगरानी शुरु कर दी गई है। जिला प्रशासन की मंशा अभिभावकों को विद्यालयों द्वारा बनाए जाने वाले अनैतिक दबाव से बचाना है। गुरुवार को एसडीएम अखिल राठौर और तहसीलदार संदीप तिवारी ने जिला मुख्यालय के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल और क्रिश्चियन स्कूल का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को किताबों और गणवेश का विक्रय न हो। इसके अलावा विद्यालय की फीस सहित अन्य सुविधाओं को भी जांच गया। एसडीएम श्री राठौर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मेला ग्राउंड में अभिभावकों के लिए पुस्तक एवं गणवेश मेला लगाया है। जिन किताब विक्रेताओं ने अभी तक मेले में अपने स्टॉल नहीं लगाए हैं, उन्हें स्टॉल लगाने के लिए निर्देशित किया गया है।