यातायात पुलिस का सघन चैकिंग अभियान जारी, सुधरे हालात
छतरपुर। करीब 15 दिन पहले फोरलेन पर एक ओवरलोड टैक्सी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थी, जिसमें करीब आधा दर्जन महिला-पुरुष असमय काल के गाल में समा गए थे। उक्त दुर्घटना के बाद से यातायात पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। दुर्घटना के बाद से अभी तक एक सैकड़ा से अधिक ओवरलोड वाहनों पर चालानी कार्रवाई हुई है, और यह क्रम निरंतर जारी है। यातायात पुलिस द्वारा लगातार सख्ती दिखाए जाने से हालात में सुधार भी नजर आ रहा है, ज्यादातर वाहनों में निर्धारित क्षमता के अनुसार सवारियां बैठ रही हैं।
यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में नियंत्रण हेतु फोरलेन सहित शहर के सभी मुख्य मार्गों और बागेश्वर धाम मार्ग पर चैकिंग पॉइंट बनाकर सघनता से चैकिंग की जा रही है। चैकिंग में विशेष तौर पर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही रोको-टोको अभियान के तहत वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है। यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत के मुताबिक पिछले 15 दिनों में विभिन्न चैकिंग प्वाइंट पर एक सैकड़ा से अधिक ओवरलोड टैक्सी वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर डेढ़ लाख से अधिक की राशि वसूल की गई है। उन्होंने बताया कि टैक्सी सहित अन्य वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने वाले चालकों से 200 रुपए प्रति अतिरिक्त व्यक्ति शुल्क वसूल किया जा रहा है। जिन वाहनों के दस्तावेजों में कमी पाई जा रही है उन पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है और बिना दस्तावेजों वाले वाहनों को जब्त कर न्यायालय भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि टैक्सी के साथ-साथ ई-रिक्शा वाहनों पर भी यातायात पुलिस की नजर है। नियम विरुद्ध तरीके से वाहन चलाने वाले चालकों के लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी यातायात पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है। यातायात प्रभारी ने बताया कि गत 6 माह में उन्होंने लगभग दो सैकड़ा वाहन चालकों के लायसेंस निरस्त करने का प्रस्ताव आरटीओ को भेजा है। यातायात प्रभारी ने बताया कि जल्द ही वे आरटीओ कार्यालय से सामंजस्य बैठाकर बिना परमिट वाले वाहनों और ओवरलोड यात्री बसों पर कार्रवाई करने के लिए अभियान शुरु करेंगे।