10 से 21 जनवरी तक चलेगा छतरपुर का अपना स्वदेशी मेला
छतरपुर। आगामी 10 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक जिला मुख्यालय पर स्वर्णिम भारत फाउण्डेशन द्वारा स्वदेशी एवं स्थानीय प्रतिभाओं को आगे लाने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छतरपुर का अपना स्वदेशी मेला आयोजित किया जा रहा है। उक्त आयोजन को निर्विघ्न संपन्न करने हेतु जिला स्तरीय कार्यकारिणी बनाने के लिए शनिवार को संगठन द्वारा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के क्षेत्र संगठक केशव जी, सह विभाग संघचालक गुरूप्रसाद अवस्थी, प्रांत समन्वयक कपिल मलैया औश्र प्रांत पूर्णकालिक स्वावलंबी भारत अभियान प्रजातंत्र गंगेले जी ने मेले की रूपरेखा एवं उसके परिदृश्य का विवरण दिया। साथ ही स्वदेशी मिले के कुशल संचालन हेतु मेला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें मेला पालक अशोक राय, मेला संयोजक नितिन मिश्रा, मेला सहसंयोजक वंदना अवस्थी, सह संयोजक दीपक तिवारी, योगेश अग्रवाल और कीर्तिवर्धन सिंह को नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि छतरपुर से पहले यह आयोजन प्रदेश के बालाघाट और सागर संभाग के दमोह, टीकमगढ़ तथा सागर में संपन्न हो चुका है।