छतरपुर। बीती शाम शहर के श्री अजितनाथ जिनालय मेला ग्राउंड में जैन मिलन परिवार द्वारा चतुर्दशी के अवसर पर विश्व शांति एवं प्राणी मात्र के उत्तम स्वास्थ्य की कामना को लेकर श्री भक्तामर पाठ किया। जैन मिलन के मीडिया प्रभारी मनीष जैन एवं सांस्कृतिक प्रभारी मनोज जैन शाहगढ़ ने बताया कि यह आयोजन हर माह की द्वितीय चतुर्दशी को किया जाएगा। इस अवसर पर जैन मिलन उपाध्यक्ष मुकेश देवडिय़ा एवं मनोज जैन बजाना, सहसचिव पंकज बड़कुल एवं विकास जैन मंडी इंस्पेक्टर, कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन, वैभव जैन जीएसटी, दिलीप जैन कोर्ट, बसंत जैन, मनोज जैन रानीपुर, करुणा देवडिय़ा, स्मिता जैन, नेहा जैन, टीना जैन मुख्य रूप से शामिल रहे।