छतरपुर। शहर के डीसेंट इंग्लिश स्कूल में जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम और परंपरागत तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधान पहनकर भगवान श्रीकृष्ण, राधा, बलराम और ग्वालों का वेश धारण किया था। बच्चों के द्वारा कई मनमोहक झांकियां और गीत प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती श्रद्धा नगाइच ने अपनी सहयोगी टीम के साथ झांकियां का प्रदर्शन करवाया। संगीत शिक्षक दिवाकर यादव व सुश्री कामिनी राजपूत ने कई गीतों पर जन्माष्टमी के डांस तैयार करवाए थे। विद्यालय प्रबंधक अशोक दुबे, प्रबंधिका श्रीमती मयूरी दुबे व प्राचार्य राजीव जैन ने बच्चों के प्रोत्साहन हेतु उनके साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है, साथ ही वह अपनी परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़े रहते हैं। शिक्षक प्रदीप त्रिपाठी, विशाल देशभ्रातर, सुश्री साक्षी गुप्ता, श्रीमती मधु अग्रवाल आदि ने प्रबंधन का सहयोग किया। साज सज्जा हेतु सुश्री श्वेता रावत, मानसी सोनी, श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्रीमती उजमा हाशमी, सुश्री रोशनी खान, श्रीमति रश्मि, आकांक्षा आदि ने सहयोग किया। भगवान श्री कृष्ण की जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।