खजुराहो। पर्यटन नगरी खजुराहो में एक जापानी महिला नगर के स्कूलों में जाकर बच्चों को मिठाईयां बांटने का काम कर रहीं हैं। जापान से आई महिला का नाम सयो एंडो है जो जापान से इंडिया घूमने आई हैं। सयो एंडो ने बीते रोज खजुराहो के प्रमुख स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों को लड्डू बांटे और उन्हें उत्साहित किया साथ ही आज एकादशी तिथि के दिन देवउठनी एकादशी पर्व पर खजुराहो के मंदिरों और बाजार में घूम रहे बच्चों को लड्डू बांटे और उन्हें उनके जरूरत के हिसाब से सामान भी दिया। गिफ्ट और लड्डू मिलने पर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।