छतरपुर। करीब 10 दिन पहले बमीठा कस्बे की एक ज्वैलरी शॉप में चोरी का मामला सामने आया था। मामले की विवेचना और चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गठित की गई पुलिस टीम ने गहन विवेचना के उपरांत एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से चोरी गए आभूषण सहित 11 लाख का माल बरामद हुआ है। रविवार को जिला मुख्यालय के पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा कार्रवाई की जानकारी पत्रकारों के साथ साझा की गई।
एसपी अगम जैन ने बताया कि 11 जनवरी को बमीठा कस्बे की ज्वैलरी शॉप और बर्तन की दुकान में चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट बमीठा निवासी रामकुमार पिता पुट्टन सोनी द्वारा बमीठा थाना में दर्ज कराई गई थी। उनकी शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के लिए टीम गठित की गई, जिसने 7 दिनों तक निरंतर भ्रमण कर सीमावर्ती राज्यों में आरोपियों की तलाश की। इस दौरान एकत्रित हुए साक्ष्यों से चोरों का मूवमेंट गुना-शिवपुरी की ओर होने की सूचना प्राप्त हुई। टीम ने गुना जिले में दबिश देकर दो संदेहियों को अभिरक्षा में लिया और पूछताछ की तो एक युवक सत्येंद्र पुत्र शिवराम रघुवंशी निवासी भगत सिंह कॉलोनी गुना थाना कैंट जिला गुना ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी 3 किलो चांदी के आभूषण, कमरबंद, बड़ी-छोटी पायलें, कंगन, बिछिया इत्यादि बरामद किए गए। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त किया गया। आभूषण एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को मिलाकर करीब 11 लाख की संपत्ति पुलिस टीम ने जप्त की है। आरोपी सत्येन्द्र ने बताया कि घटना में कुछ अन्य आरोपी भी संलिप्त हैं, जिनकी तलाश अभी जारी है। सत्येन्द्र के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।