छतरपुर। 25 एमपी बटालियन एनसीसी छतरपुर द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 10 का आयोजन दिनांक 25 अगस्त  से 03 सितम्बर 24 तक आर्मी कैंट नौगांव छतरपुर में संचालित किया जा रहा है। लगभग 550 कैडेट्स एनसीसी अधिकारी पीआई स्टाफ एवं सिविल स्टाफ भाग ले रहे हैं। कैंप कमांडेंट कर्नल नितिन थापा ने कहा कि अपनी शारीरिक दक्षता को ध्यान में रखते हुए इस शिविर में एनसीसी कैडेट को पीटी योगा, ड्रिल, फायरिंग, पेंटिंग प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एवं समय समय पर विभिन्न विषय विशेषज्ञ को आमन्त्रित कर व्याख्यानों का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स एनसीसी अधिकारी पीआई स्टाफ एवं सिविल ने भाग लिया एनसीसी कैडेट्स की प्रतिभा को निखारने के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। साथ ही वाद विवाद प्रतियोगिता, एकल गायन एवं अन्य कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कैडेट्स में आपसी तालमेल मिलाप एकता की भावना अनुशासन एवं देश प्रेम की भावना जागृत होती है। प्रशिक्षण शिविर के पश्चात कैडेट्स में साहस एवं आत्मविश्वास जागृत होना स्वाभाविक प्रक्रिया है।