लवकुशनगर। नगर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कदम उठाते हुए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम शुरु की है, जिसके तहत नगर के चंदला रोड पर गुढ़ा तिराहा से एग्रीकल्चर विभाग तक किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। यहां दुकानदारों ने निर्धारित सीमा से अधिक जगह पर टीनशेड अथवा चबूतरा बनाकर अतिक्रमण किया थाा। अतिक्रमण हटाए जाने के साथ-साथ टीम ने दुकानदारों को चेतावनी भी दी है कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें अन्यथा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मुहिम में कई दुकानदारों ने भी सहयोग किया, उन्होंने अपने अतिक्रमण को स्वयं ही हटा लिया था। सीएमओ महादेव अवस्थी ने बताया कि यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी और इसकी सतत मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके बावजूद जो कोई अतिक्रमण करेगा तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी। अतिक्रमण हटाने वाली टीम में तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, लवकुशनगर थाना प्रभारी प्रशांत सेन सहित पुलिस बल, नगर परिषद के अतिक्रमण प्रभारी ओमप्रकाश सक्सेना, सफाई दरोगा प्रभारी सत्येंद्र त्रिपाठी, मनोज मिश्रा, मधुसूदन तिवारी, रमेश तिवारी, कल्लू चौबे, डीलेन्स रिछारिया, गुड्डन खान, सद्दाम खान एवं नगर परिषद के सफाई कर्मी शामिल रहे।