ट्रेन के सामने कूदकर बुजुर्ग ने दी जान
छतरपुर। सोमवार की सुबह हरपालपुर रेलवे स्टेशन से एक मामला सामने आया है जिसमे 67 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। सुबह हावड़ा चंबल एक्सप्रेस हरपालपुर रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति ट्रेन के सामने कूद गया जिसकी जानकारी रेलवे कर्मचारियों को लगने पर ट्रेन को रोका गया उसके बाद घायल अवस्था में बुजुर्ग को बाहर निकाला गया। कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई जिसे पोस्टमार्टम के लिए नौगांव अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं रेलवे पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है घटना के समय आधा घंटा तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। उसके बाद ट्रेन को मथुरा की ओर रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे 12178 हावड़ा चंबल एक्सप्रेस चंबल से चलकर मथुरा की ओर जा रही थी तभी हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर 67 साल के बुजुर्ग ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की। रेल कर्मचारियों को जानकारी लगने पर रेल को रुकवा कर बुजुर्ग को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। कुछ समय बाद बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। रेलवे कर्मचारियों ने बुजुर्ग की तलाशी ली जिसमें आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड में देव सिंह उम्र 67 साल निवासी ओडेरा जनपद हमीरपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले के रूप में पहचान की गई। वहीं रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नौगांव अस्पताल भेज दिया है। मौत का कारण जानने की लिए रेलवे पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना के दौरान ट्रेन आधा घंटे तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही उसके बाद ट्रेन को मथुरा की ओर रवाना किया गया है।