लवकुशनगर। लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कलयुगी पिता द्वारा अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने है। पीडि़ता ने अपने ही पिता के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लवकुशनगर थाना अंतर्गत कलयुगी पिता  ने अपनी 22 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीडि़त लड़की ने थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने मामले में पीडि़ता के कथनों के आधार पर धारा 376 आईपीसी एवं नई धारा 64 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है। वहीं आरोपी पिता पर 10 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया है।
इनका कहना-
लवकुशनगर थाना क्षेत्र में एक पीडि़ता के कथनों के आधार पर 376 आईपीसी और नई धारा 64 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी 40 वर्ष का है और उसकी तलाश जारी है। आरोपी पर इनाम घोषित किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
अगम जैन, एसपी, छतरपुर