खजुराहो। बीते रोज नगर परिषद के सभागार में आगामी शिव विवाह महोत्सव और महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों के तारतम्य में आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें आयोजन की रूपरेखा तैयार कर दायित्व सौंपे गए। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटैरिया ने की। इसके अलावा नगर परिषद अध्यक्ष अरुण अवस्थी, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि और आयोजन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि शिव विवाह महोत्सव-2025 का आगाज 24 फरवरी को मंडप और भंडारे के साथ होगा। 25 फरवरी को मायना, हल्दी और संगीत का कार्यक्रम होगा और इसके बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकलेगी। इसी दिन अभिषेक और पूजन का कार्यक्रम भी होगा। भगवान भोलेनाथ की विवाह की रस्में पश्चिमी मंदिर समूह के बाहर वाले परिसर में संपन्न होगी। 26 फरवरी से खजुराहो के प्रसिद्ध 12 दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ होगा। बैठक के दौरान गत वर्ष के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेश सोनी, सोमप्रकाश अग्रवाल और प्रदीप सेन का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए। नरेश सोनी ने नगरवासियों द्वारा घरों के बाहर दीप माला और लाइटिंग कराए जाने का सुझाव दिया, जबकि पत्रकार मुराद अली ने संपूर्ण कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारित करने की बात रखी। इसी तरह भाजपा नेत्री मयंका गौतम, विरेन्द्र तिवारी आदि ने भी अपने सुझाव रखे। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष अरुण अवस्थी, उपाध्यक्ष बिट्टीबाई पाल के प्रतिनिधि आशाराम पाल, पार्षद गौरव सिंह बघेल, श्रीमती राजकुमारी दुबे, चिरैया अहिरवार, घनश्याम  अनुरागी, गौरव सिंह, रामअवतार चौबे, रवि नायक, दुर्गा पटेल, संजय रैकवार, प्रहलाद अवस्थी, शैलेंद्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे।