ऑरिजिन स्पोर्ट मीट में बच्चों ने दिखाया हुनर
लवकुशनगर। नगर के ऑरिजिन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ गायत्री परिवार की ट्रस्टी और समाज सेवी लीला गुप्ता ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एस.डी.एफ.सी. बैंक के शाखा प्रबंधक जावेद खान और पत्रकार सुशील द्विवेदी उपस्थित रहे।
स्कूल की प्राचार्य रूचि दीक्षित ने बताया कि संस्था ने कक्षावार गेम्स का आयोजन किया गया है जिससे सभी कक्षा के छात्रों को खेलने का अवसर मिल सके। जिसमें नर्सरी से छठवीं तक के छात्रों के लिये क्रमश: बॉल एंड प्लेट बैलेंस, कलेक्ट ऑब्जेक्ट, ड्रेसअप गेम, थ्री लेग रेस, हर्डल रेस, वाटर फिलिंग रेस, सेक रेस, रिले रेस, लॉग जम्प और हाई जम्प स्पोर्ट का आयोजन किया गया है। सभी खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किये जाने है। मुख्य अतिथि लीला गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों से बच्चों में हुनर आता है। बच्चे खेल-खेल में ही एक साथ रहना सीखते है और एक दूसरे का सहयोग करना सीख जाते है। उपस्थित लोगों ने बच्चों के साथ-साथ उनकी माताओं के लिये आयोजित मदर एवं चाइल्ड ड्रेसअप प्रतियोगिता को खूब सराहा गया। जिसमें प्रथम स्थान नर्सरी के छात्र रियांश की मां नीलम चौरसिया ने जीता है। स्कूल की निदेशक आशा चतुर्वेदी ने स्पोर्ट मीट में भाग लेने के लिये सभी बच्चों को और उनकी मां को शुभकामनायें दी और बताया कि यह लवकुशनगर अनुभाग का पहला स्कूल है जिसमें बच्चों के साथ उनकी मां के लिये भी खेलों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र सिंह ने किया एवं खेलों का संचालन स्पोर्ट टीचर युगल यादव और भरत भास्कर ने किया। कार्यक्रम सृजन महाविद्यालय के डायरेक्टर मनोज चतुर्वेदी, पत्रकार जावेद खान, सुशील द्विवेदी, जितेन्द्र हरदेनिया, राजेंद्र सिंह, विकास गंगेले, आशीष तिवारी व स्कूल के सभी छात्र-छात्रायें और स्टाफ के सदस्यों ने भाग लिया।