भारत को जानो प्रतियोगिता के विजेताओं को मिले पुरस्कार
छतरपुर। भारत विकास परिषद छतरपुर द्वारा सन्मति विद्या मंदिर छतरपुर में विगत दिनों संपन्न कराई गई, भारत को जानो प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को सन्मति विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं को काउंसलर डॉ सुमति प्रकाश जैन ने दिन भर में न्यूनतम समय मोबाइल चलाने की प्रतिज्ञा दिलाई, जिसे सभी छात्र छात्राओं ने बड़े उल्लास के साथ अपने हाथ आगे कर संकल्पी मुद्रा में ग्रहण किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ सुमति प्रकाश जैन ने भारत विकास परिषद के उद्देश्यों, कार्यों तथा सामाजिक सरोकारों कर प्रकाश डाला। सुश्री आभा श्रीवास्तव के संयोजन में सन्मति विद्या मंदिर में पिछले दिनों भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित हुई थी, जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की थी। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र, शील्ड एवं उपहार प्रदान किए गए ।वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में हिमांशी साहू को पुरस्कृत किया गया। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार चेष्टा रावत, द्वितीय पुरस्कार त्र्यंबक शुक्ला एवं समान अंक पाकर अन्विता त्रिपाठी, भावना गौतम, अंशिका तिवारी एवं ईशा द्विवेदी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष बृजकिशोर अग्रवाल, डॉ सुमति प्रकाश जैन, संगठन सचिव अंबिका प्रसाद सोनी, उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, संरक्षक कमल अग्रवाल, सदस्य जय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही स्कूल के प्राचार्य विनोद सोनी, आरपी पांडे, सुरेश कुमार अरजरिया, सुरेश खरे, शिवनाथ विश्वकर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में सन्मति विद्या मंदिर की संचालिका श्रीमती प्रमोद चेलावत का भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने शॉल-श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह से सम्मान किया। विद्यालय संचालक सम्यक जैन का भी सम्मान अध्यक्ष बीके अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने किया। स्कूल के व्याख्याता आरपी पांडे ने परिषद का आभार ज्ञापित किया।