छतरपुर। भारत विकास परिषद छतरपुर द्वारा महर्षि विद्या मंदिर में आयोजित की गई भारत को जानो प्रतियोगिता के विजेताओं को महर्षि विद्या मंदिर देरी रोड में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। जूनियर वर्ग में कामिनी मिश्रा को प्रथम, मनीषा पाल एवं आर्या अवस्थी को द्वितीय तथा अविका सोनी एवं तृप्ति मिश्रा को तृतीय  पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं सीनियर वर्ग में श्रेष्ठा द्विवेदी को प्रथम, राधा यादव एवं नियति चौरसिया को द्वितीय तथा सुयश मौर्य एवं तान्या अवस्थी को तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए प्रतीक चिन्ह एवं बैग देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ सुमति प्रकाश जैन ने भारत विकास परिषद के उद्देश्यों, कार्यों तथा सामाजिक सरोकारों के बारे में विद्यालय परिवार तथा छात्रों को जानकारी दी। साथ ही आपने छात्रों को पूर्व में न्यूनतम समय मोबाइल चलाने की विद्यालय में दिलाई गई शपथ याद दिलाते हुए परीक्षा के दौरान मोबाइल में फिजूल समय बर्बाद न करने हेतु प्रेरित किया। प्राचार्य सीके शर्मा का परिषद की ओर से शॉल-श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि सुश्री आभा श्रीवास्तव के संयोजन में महर्षि विद्या मंदिर में पिछले दिनों भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित हुई थी, जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर सहभागिता की थी। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, सचिव रामकिशोर गुप्ता, डॉ सुमति प्रकाश जैन, कार्यक्रम संयोजक सुश्री आभा श्रीवास्तव के साथ ही स्कूल के प्राचार्य सीके शर्मा, मीडिया प्रभारी पंकज जैन, श्रीमती इंदू सिंह, श्रीमती शिवा सक्सेना, प्रमोद दुबे, श्रीमती सरोज यादव, प्रमोद शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सुश्री आभा श्रीवास्तव ने अपने दो कविता संग्रह प्राचार्य श्री शर्मा को भेंट कर विद्यालय में परिषद की प्रतियोगिता आयोजन हेतु आभार ज्ञापित किया। सचिव रामकुमार गुप्ता ने भी सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया है।