छतरपुर। आनंद विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे प्राचार्य लखन लाल असाटी को देश के जाने-माने संतों के बीच श्री राम किंकर भारत भूषण सम्मान से अलंकृत किया गया। इस असाधारण उपलब्धि के लिए उन्हें सभी ने शुभकामना दी। कार्यक्रम का आस्था चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया। श्री श्रीधर धाम दास हनुमान देवस्थान आश्रम चित्रकूट में श्री रामकिंकर जन्मशताब्दी समारोह में देश के प्रख्यात संत श्री मुरारी बापू तथा श्री रामकिंकर विचार मिशन के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी श्री मैथिलीशरण जी ने रामकथा रसिक संतों और भक्तों को श्री रामकिंकर भारत भूषण सम्मान से सम्मानित किया।
पूर्णाहुति समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत जी, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के महंत स्वामी चिदानंद जी महाराज उपस्थित रहे। भव्य आयोजन में भारत के ख्यात रामकथा प्रवक्ता प्रेमभूषण जी महाराज, वृंदावन के प्रमुख भागवत प्रवक्ता मनोज मोहन जी शास्त्री, मुंबई की प्रसिद्ध भजन गायिका बीनाजी देसाई, डॉ अनामिका तिवारी जबलपुर,सुश्री संगीता शर्मा- राजीव शर्मा देहरादून,लखन लाल असाटी छतरपुर, श्री रामकृष्ण मिशन रायपुर के स्वामी प्रपत्यानंद जी महाराज,रामायणी कुटी चित्रकूट महंत रामहृदय दास जी महाराज, महामंडलेश्वर संतोषदास जी महाराज,आनंदावन मोती झील वृंदावन अध्यक्ष स्वामी श्रवणानंद सरस्वती जी तथा प्रख्यात भजन गायिका पद्मश्री श्रीमती मालिनी अवस्थी को श्री रामकिंकर भारत भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी को स्फटिक माला, अंगवस्त्र, रामचरितमानस और सम्मान पत्र के साथ देश के महान संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। नर्मदा उपासक ब्रह्मचारी संत उत्तम स्वामी जी ने कहा कि भारत भूषण सम्मान पाने का मतलब है कि हमें परमार्थ का पथ प्राप्त हो रहा है।