छतरपुर। पांच दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर गुरूपूर्णिमा के दिन सिद्धपीठ बागेश्वर धाम में अपार जनसैलाब देखने को मिला। चूंकि पर्व 4 दिन पहले से चल रहा है इसलिए शुरूआत के दो दिन देश के विभिन्न स्थलों से आए करीब दो हजार लोगों ने गुरू मंत्र लेकर महाराजश्री के दर्शन किए। 20 और 21 जुलाई को पादुका पूजन एवं गुरू दर्शन का कार्यक्रम था जिसमें लाखों लोग शामिल हुए। महाराजश्री ने अपने दादा गुरूजी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
बुन्देलखण्ड के सिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम में पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सुबह दादा गुरूजी की पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने बालाजी सरकार की पूजा की। दोपहर में कार्यक्रम स्थल पहुंचकर श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। बारी-बारी से लोग आकर महाराजश्री के दर्शन प्राप्त कर रहे थे। देश ही नहीं बल्कि विश्व के विभिन्न देशों से बागेश्वर धाम के अनुयायी गुरूपूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने आए हैं। अत्यधिक भीड़ होने की वजह से सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। बीती रात सागर आईजी अनुराग वर्मा, छतरपुर रेंज के डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन बागेश्वर धाम पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया। यहां सुरक्षा में लगे तीन सैकड़ा से अधिक पुलिस बल द्वारा लगातार सुरक्षा की जा रही है। लोगों ने अपने गुरू की एक झलक पाकर गुरू पर्व मनाया। पादुका पूजन करते हुए लोगों ने पुण्य लाभ कमाया।
नवंबर में महाराजश्री की पहली पदयात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक
गुरू पर्व के अवसर पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर महाराजश्री ने घोषणा की कि वे अब सनातन की अलख जगाने के लिए लोगों को जोडऩे हेतु गांव-गांव और घर-घर जाएंगे। उन्होंने मंच से कहा कि कार, हेलीकॉप्टर, चार्टड प्लेन सहित अन्य सभी संसाधनों से यात्रा कर चुके हैं लेकिन अब वे लोगों को जोडऩे और सनातन के प्रति लोगों का रूझान बनाने के लिए पैदल यात्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि नवंबर में पहली पदयात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा के रामराजा सरकार तक की जाएगी। अन्य पैदल यात्राओं के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी। महाराजश्री ने बताया कि दूसरी पैदल यात्रा मथुरा से दिल्ली तक की होगी, तीसरी पदयात्रा लखनऊ से अयोध्या तक की जाएगी। वहीं चौथी पदयात्रा दक्षिण भारत में होगी। अभी सिर्फ नवंबर माह निर्धारित हुआ है जल्द ही तिथि की घोषणा होगी।
छतरपुर के रामजनकी मंदिर में हुआ कार्यक्रम
रविवार को गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में शहर के पठापुर रोड पर स्थित श्रीरामजानकी मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने मंदिर पहुंचकर गुरूपूजन कर आशीर्वाद लिया साथ ही भगवान की आरती की गई। मंदिर में दिन भर पूजा-पाठ और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चला। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजदू रहे।