हरपालपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा में सिलाई की दुकान चलाने वाली एक बेवा महिला के सूने घर में चोरों ने धावा बोलकर नगदी, जेवरात सहित लाखों रूपए की चोरी कर ली। महिला को घटना की जानकारी तब लगी जब वह अपने घर पहुंची। पीडि़ता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एक घंटे बाद भी जब पुलिस नहीं आयी तब उसने एसपी को आपबीती सुनाई। एसपी तक सूचना पहुंचने के बाद पुलिस ने मौके पर आकर जांच शुरू की।
मीरा वर्मा ने बताया कि वह घर में अकेली रहती है पिछले 15 वर्षों से सिलाई की दुकान संचालित कर अपना भरण-पोषण करती है। दुकान बंद कर रात करीब सवा 8 बजे घर आयी तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। काफी प्रयास के बाद भी जब नहीं खुला तो तमाम तरह की शंकाएं मन में आने लगीं। तेज धक्का मारा तब कहीं अंदर की कुण्डी खुली। मीरा अंदर गयी तो उसके होश उड़ गए। घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। महिला ने बताया कि पाई-पाई जोड़कर उसने तीन तोला सोना इकट्ठा किया था जो चोर चुराकर ले गए। चोर 5 जोड़ी चांदी की पायलें और 20 हजार रूपए नगदी भी ले गए हैं। पीडि़ता ने घटना की सूचना डायल 100 को देनी चाही लेकिन फोन नहीं लगा फिर उसने पुलिस को सूचना दी। एक घंटे तक पुलिस की राह देखने के बाद जब पुलिस नहीं आयी तो महिला ने पुलिस अधीक्षक को फोन पर सूचना दी। एसपी के हस्ताक्षेप के बाद पुलिस ने मौके पर आकर मुआयना किया। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस वक्त महिला दुकान में थी उस समय दोपहर से शाम तक के वक्त में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के लिए यह एक चुनौती है।